30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले विदेश मंत्री का दावा, अगले 15 सालों से ज्यादा समय तक राज करेंगे पीएम मोदी

Lok Sabha 2024: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह (पीएम मोदी) अच्छे व कठिन निर्णय लेने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
 Foreign Minister S Jaishankar claims before Lok Sabha elections PM Modi will rule for more than  next 15 years

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों जापान के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में 15 साल या उससे भी अधिक समय तक हमारी सरकार स्थिर रहेगी। इसके साथ उन्होंने सुशासन के लिए दीर्घकालिक राजनीतिक स्थिरता को आवश्यक बताया।

लोकसभा चुनाव से पहले विदेश मंत्री का दावा

बता दें कि अब भारत में किसी भी समय 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए ऐलान हो सकता है। इस बीच विदेश मंत्री ने टोक्यो में भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आयोजित निक्केई फोरम में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस, जयशंकर ने कहा कि सौ फीसदी हमारे पास 15 साल या इससे भी अधिक की स्थिर सरकार होगी।

पीएम मोदी अच्छे व कठिन निर्णय लेने में सक्षम

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह (पीएम मोदी) अच्छे व कठिन निर्णय लेने में सक्षम है। आर्थिक विकास और निवेश के लिए राजनीतिक स्थिरता के महत्व को जरूरी बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा, व्यापार जगत आज राजनीतिक स्थिरता को महत्व देता है। उनके लिए, राजनीतिक स्थिरता का मतलब नीतिगत स्थिरता है।

सौभाग्य से एक दशक से हमारे देश में राजनीतिक स्थिरता है, और अगले दशक के लिए भी मैं आश्वस्त हूं।" क्योंकि भारत में अगले महीने होने वाले चुनाव में लगभग 960 मिलियन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं।

पश्चिमी देश अपने अनुकूल मुद्दा चुनते हैं

वहीं, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने विश्व शक्तियों पर तंज करते हुए कहा कि वे अपने अनुकूल मुद्दा चुनते हैं और उस पर कार्य करते हैं। मंत्री जयशंकर ने कहा, आज भी भारत के कुछ हिस्सों पर दूसरे देश का कब्जा है। लेकिन हमने दुनिया को इस पर चिंता प्रकट करते हुए नहीं देखा।

जापान के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं विदेश मंत्री

संबंधित खबरें

मंत्री ने दोहराया कि भारत और जापान आज अपने संबंधों को और अधिक गहरा कर रहे हैं। दोनोंं देशों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए और अधिक रास्तों की पहचान की है। द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और इसे तेज करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर 6-8 मार्च तक जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। गुरुवार को, उन्होंने अपने जापानी समकक्ष योको कामिकावा के साथ 16वें भारत-जापान विदेश मंत्री रणनीतिक संवाद को संबोधित किया और पहले रायसीना गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, जानिए किस सीट से होंगे प्रत्याशी

Story Loader