
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात मार्च को कश्मीर दौरे को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी की घाटी की यह पहली यात्रा होगी। पिछली बार उन्होंने फरवरी 2019 में घाटी का दौरा किया था। पीएम मोदी सात मार्च को घाटी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करने वाले हैं। वहीं, अब उनके कश्मीर पहुंचने से पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष और कभी प्रधानमंत्री मोदी की कट्टर आलोचक रही शेहला राशिद ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री के स्वागत में हैषटैग सलाम मोदी जी का ट्रेंड चलाया है।
सलाम मोदी जी
प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर पहुंचने से पहले जेएनयू की पूर्व अध्यक्ष शेहला राशिद ने एक्स पर लिखा, "इंशा अल्लाह, कल पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे और श्रीनगर में सबसे प्रतिष्ठित मुस्लिम तीर्थस्थलों में से एक हजरतबल दरगाह की एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जो लोग कश्मीर के इतिहास से वाकिफ हैं उन्हें इस घटना का महत्व पता होगा कि हम कहां तक पहुंचे हैं #सलाममोदीजी।" बता दें कि शेहला पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कट्टर आलोचक रही हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका सुर बदले-बदले से नजर आ रहा है।
श्रीनगर पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल जाएंगे प्रधानमंत्री
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सेना की 15वीं कोर के बादामी बाग छावनी मुख्यालय के लिए उड़ान भरेंगे। वह कोर मुख्यालय के अंदर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बादामी बाग छावनी से घाटी में अपने मुख्य कार्यक्रम स्थल बख्शी स्टेडियम तक जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
PM मोदी के दौरे से पहले कश्मीर पहुंची SPG
बता दें कि प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा में लगी एसपीजी की टीम पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी है। इसी के साथ ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बख्शी स्टेडियम के आसपास की सभी ऊंची इमारतों को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। श्रीनगर शहर में कई स्थानों पर अस्थायी जांच चौकियां बनाई गई हैं और शहर में सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर जांच की जा रही है। स्टेडियम के अंदर प्रधानमंत्री और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि सात मार्च को बख्शी स्टेडियम में होने वाली सार्वजनिक सभा में घाटी के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
Updated on:
06 Mar 2024 06:15 pm
Published on:
06 Mar 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
