23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंची CBI की टीम, कल नहीं मिली थी शेख शाहजहां की कस्टडी

Kolkata: 5 जनवरी को ED अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को कस्टडी में लेने के लिए सीबीआई की टीम शाम 4 बजे के करीब स्थित पुलिस मुख्यालय भबानी भवन पहुंची।

2 min read
Google source verification
cbi.jpg

5 जनवरी को ED अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को कस्टडी में लेने के लिए सीबीआई की टीम शाम 4 बजे के करीब स्थित पुलिस मुख्यालय भबानी भवन पहुंची। सीबीआई की टीम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पहुंची है। बता दें कि शाहजहां शेख को केंद्रीय जांच एजेंसी के हवाले करने के लिए मंगलवार को ही कोर्ट ने आदेश दिया था। लेकिन सूबे की ममता सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। लेकिन वहां कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार दिया।

बंगाल पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही

शाहजहां शेख की कस्टडी को लेकर बुधवार को सुनवाई के दौरान कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई पर तीखी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बंगाल पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही है। आरोपी राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावशाली है। इस मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। इसके अलावा आरोपी को भी सवा 4 बजे तक सौंप दिया जाए।

शाहजहां शेख को अब और बचाया नहीं जा सकता

वहीं, संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी शाहजहां शेख पर कोलकाता हाई कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है। उच्च न्यायालय ने बंगाल सरकार को आदेश दिया कि उसे आज ही शाम 4:15 तक सीबीआई को सौंपना होगा। कोर्ट ने कहा कि शाहजहां शेख को अब और बचाया नहीं जा सकता।

भावनी भवन पहुंची CBI की टीम

कलकत्ता हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद सीबीआई की टीम आज शाम करीब 4 बजे एक बार फिर कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय पहुंची। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने कस्टडी नहीं दिया था।

पिछले हफ्ते गिरफ्तार हुआ था शाहजहां शेख

बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इसके साथ ही उस पर उसके साथियों पर संदेशखाली में हिंदू महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का भी गंभीर आरोप है। शेख को पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान में एक घर से तब गिरफ्तार किया जब कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ ही राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। वहीं, उम्मीद है कि कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय एजेंसी निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां को हिरासत में ले सकती है।

ये भी पढ़ें: शाहजहां शेख को शाम 4.30 बजे तक किसी भी हाल में CBI को सौंपे राज्य सरकार वरना..., ममता बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट का लास्ट अल्टीमेटम