23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहजहां शेख को शाम 4.30 बजे तक किसी भी हाल में CBI को सौंपे राज्य सरकार वरना…, ममता बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट का लास्ट अल्टीमेटम

Sandeshkhali: संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को लास्ट अल्टीमेटम दे दिया है।

2 min read
Google source verification
 State government should hand over Sheikh Shahjahan to CBI by 4 pm otherwise..., Calcutta High Court's last ultimatum to Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला दिया था। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि राज्य सरकार आरोपी को और उसके केस दोनों को किसी भी हाल में मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को सौंप दे।

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद ममता सरकार ने शेख शाहजहां को केंद्रीय एजेंसी को नहीं सौंपा। इतना ही नहीं सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दे दी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद यह मामला फिर से हाई कोर्ट पहुंचा तो उसने कहा कि आज ही सवा 4 बजे तक आप शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस को सौंप दें।

शाहजहां शेख को अब और बचाया नहीं जा सकता

वहीं, संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी शाहजहां शेख पर कोलकाता हाई कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है। उच्च न्यायालय ने बंगाल सरकार को आदेश दिया कि उसे आज ही शाम 4:15 तक सीबीआई को सौंपना होगा। कोर्ट ने कहा कि शाहजहां शेख को अब और बचाया नहीं जा सकता।

बंगाल पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही

सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में बंगाल पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही है। आरोपी राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावशाली है। इस मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। इसके अलावा आरोपी को भी सवा 4 बजे तक सौंप दिया जाए।

संदेशखाली की पीड़िताओं से मिले पीएम मोदी

वहीं, पीएम मोदी ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में आज एक महिला रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार को महिलाओं पर अत्याचार करने वाली बताया। पीएम मोदी ने इस रैली के बाद संदेशखाली की 5 पीड़ित महिलाओं से भी बात की और उनकी पूरी स्थिति को सुना। यही नहीं इसके बाद पीएम मोदी बारासात में ही 12 किलोमीटर लंबे रोड शो पर निकल चुके हैं। इस रोड शो का पहले से कोई प्लान नहीं था, लेकिन अचानक ही उन्होंने इसका फैसला लिया। बता दें कि उत्तर 24 परगना जिले में ही संदेशखाली भी आता है, जहां महिलाओं से यौन उत्पीड़न के मामलों पर बवाल मचा हुआ है।

पिछले हफ्ते गिरफ्तार हुआ था शाहजहां शेख

बता दें कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इसके साथ ही उस पर उसके साथियों पर संदेशखाली में हिंदू महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का भी गंभीर आरोप है। शेख को पिछले हफ्ते उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान में एक घर से तब गिरफ्तार किया जब कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ ही राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। वहीं, उम्मीद है कि कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय एजेंसी निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां को हिरासत में ले सकती है।

ये भी पढ़ें: संदेशखाली की पीड़िताओं से मिले पीएम मोदी, महिलाएं बोली- अभी भी आते है धमकी भरे फोन