19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना दौरे से पहले PM मोदी की रावण से तुलना, पोस्टर लगा याद दिलाए वादें

PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की गई है। बता दें कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के 10 सिर बनाकर उनमें उनके वादे लिखे गए है।

2 min read
Google source verification
 Before PM Modi Telangana visit compared with Ravana poster viral

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (Prime Minister Narendra Modi) आज दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना के दौरे पर हैं। यहां वह महबूब नगर जिले में राज्य को आज सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। हालांकि उनके इस दौरे से पहले एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की गई है।

बता दें कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के 10 सिर बनाकर उसमें उनके वादें लिखे गए है। इसके साथ ही उसमें ये भी कहा गया है कि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए है। इसलिए उन्हें राज्य का दौरा करने का कोई नैतिक आधार नहीं हैं।


तेलंगाना के महबूबनगर में है PM मोदी की जनसभा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा है। इसमें वह रविवार को सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


मोदी जी, आपके वादे का क्या हुआ'

बीआरएस कार्यकर्ताओं ने शमशाबाद एयरपोर्ट के पास कई पोस्टर चिपकाए हैं। यहीं पर पीएम मोदी महबूबनगर जाने से पहले उतरेंगे। जो पोस्टर बीआरएस समर्थकों की तरफ से चिपकाए गए हैं, उनमें से एक में लिखा है- मोदी जी का स्वागत है। पलामुरु-रंगारेड्डी परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने के आपके वादे का क्या हुआ?

PM मोदी की रावण से तुलना BRS पर लगा आरोप

प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की गई है। बता दें कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के 10 सिर बनाकर उनमें उनके वादे लिखे गए है। इसके साथ ही उसमें ये भी कहा गया है कि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए है। इसलिए उन्हें राज्य का दौरा करने का कोई नैतिक आधार नहीं हैं।

हालांकि ये पोस्टर किसने लगाए है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन भाजपा का आरोप है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और राज्य में बढ़ते भाजपा के प्रभाव से परेशान होकर ये काम सत्तारूढ़ BRS के कार्यकर्ताओं ने की हैं।

ये भी पढ़ें: PM Modi के कार्यक्रम से लगातार दूरी बना रहें CM के. चंद्रशेखर राव, जानिए क्या है वजह?