Published: Oct 01, 2023 02:49:46 pm
Prashant Tiwari
PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की गई है। बता दें कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के 10 सिर बनाकर उनमें उनके वादे लिखे गए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (Prime Minister Narendra Modi) आज दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना के दौरे पर हैं। यहां वह महबूब नगर जिले में राज्य को आज सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। हालांकि उनके इस दौरे से पहले एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की गई है।