24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी का काटा गला, खून से सने हथियार और कटे हुए सिर के साथ सड़कों पर घूमता दिखा शख्स

कटे हुए सिर के साथ कुछ देर सड़क पर घूमने के बाद आरोपी बिमल मंडल सीधे बसंती पुलिस थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। लिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 31, 2025

आरोपी ने धारदार हथियार से भाभी का सिर शरीर से अलग कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती इलाके से एक सनसनीखेज और डरावनी घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। शनिवार सुबह यहां एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने भाभी का सिर शरीर से अलग कर दिया और इसके बाद खून से सना हुआ हथियार और कटे हुए सिर को लेकर सड़कों पर घूमता दिखा।

हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

कुछ देर सड़क पर घूमने के बाद आरोपी बिमल मंडल सीधे बसंती पुलिस थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी के मनोवैज्ञानिक स्थिति और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतका की पहचान सती मंडल के रूप में हुई है, जो आरोपी के बड़े भाई की पत्नी थीं।

पुलिस अधिकारी का बयान और परिवारिक झगड़े की आशंका

जिला पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमारा अनुमान है कि यह हत्याकांड पारिवारिक विवाद के कारण हुआ है। आरोपी ने आत्मसमर्पण के समय कोई पश्चाताप नहीं जताया। उसके पास मृतका का कटे हुए सिर और हत्या में इस्तेमाल हुआ धारदार हथियार था। उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है।"

प्रत्यक्षदर्शियों की बयानबाजी: आरोपी ने जताया वर्षों का गुस्सा

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद सड़क पर चलते हुए पीड़िता और उसके पति को गालियां दीं और जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि उसने वर्षों से दबाए गए अन्याय का बदला ले लिया है। उसकी हिंसक हरकतों के कारण कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर सका, हालांकि कुछ राहगीरों ने मोबाइल में इसका वीडियो रिकॉर्ड किया।

स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल

स्थानीय लोग इस भयावह घटना से स्तब्ध हैं। एक पड़ोसी ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से मृतका और आरोपी के बीच विवाद और धमकियां होती रही हैं, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि झगड़ा इतनी भयानक हत्या तक पहुंच जाएगा।"