29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Job Scam: बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला मामले में बड़ा एक्शन, विशेष सिफारिश से नौकरी पाने वाले 222 लोगों की ED ने की पहचान

Bengal School Job Scam: ईडी ने अदालत को यह भी बताया है कि उसके अधिकारियों द्वारा पहचाने गए 222 व्यक्तियों में से कुछ ने स्कूलों में भर्ती को लेकर अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन में खास भूमिका निभाई थी।

2 min read
Google source verification

Bengal School Job Scam: पश्चिम बंगाल में अब रद्द की जा चुकी शिक्षकों की भर्ती के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन 222 लोगों की पहचान की है जिनकी विशेष तौर पर नौकरी के लिए सिफारिश की गई थी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने राज्य शिक्षा विभाग के एक अधिकारी से पूछताछ के बाद यह जानकारी जुटाई है। पूछताछ में पता चला है कि इन 222 व्यक्तियों में से 183 माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में थे, जबकि शेष 39 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में थे। अधिकारियों के बयान के आधार पर ईडी ने इन 222 व्यक्तियों के नामों की एक सूची तैयार की है, जिसे अदालत को सौंप दिया गया है।

एस.पी. सिन्हा ने नियुक्ति की सिफारिश की

ईडी के अधिकारियों ने पता लगाया है कि इन 222 व्यक्तियों में से अधिकांश की नियुक्ति की सिफारिश एस.पी. सिन्हा ने की थी, जो उस समय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) की स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख थे। आयोग ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन तत्कालीन राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कार्यकाल में किया था, जो फिलहाल में जेल में हैं।

ED ने क्या बताया

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजीत कुमार बाग की अध्यक्षता में गठित न्यायिक जांच समिति ने पाया था कि सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया था। साथ ही राज्य द्वारा संचालित स्कूलों में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर कर्मचारियों की अवैध भर्ती को आसान बनाने के लिए सिन्हा को उस समिति का प्रमुख बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अदालत को यह भी बताया है कि उसके अधिकारियों द्वारा पहचाने गए 222 व्यक्तियों में से कुछ ने स्कूलों में भर्ती को लेकर अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन में खास भूमिका निभाई थी। ऐसा माना जा रहा है कि निहित स्वार्थों द्वारा अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन को कमजोर करने के लिए उनकी सिफारिश की गई थी।

Story Loader