21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला अधिकारी ने खनन माफिया पर की कार्रवाई तो बदले में मिली मौत, गला रेत कर की गई हत्या

दक्षिणी कर्नाटक के डोड्डाकलासंद्रा का कुवेम्पु नगर में एक महिला अधिकारी की निर्मम हत्या कर दी गई। अधिकारी ने हाल में अवैध खनन माफिया के कुछ प्रतिष्ठानों पर छापेमारी और कार्रवाई की थी। सीएम सिद्धारमैया ने मामले की गहनता से जांच की बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pratima murdered in her flat in Bengaluru

Pratima murdered in her flat in Bengaluru

कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु से एक स्तबध: करने वाला मामला समाने आया है। यहां एक महिला अधिकारी की उसके फ्लैट के अंदर से लाश मिली है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान खनन और भूविज्ञान विभाग में वरिष्ठ भूविज्ञानी 43 वर्षीय के.एस प्रतिमा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस ने बताया कि हत्यारों को गला रेतते वक्त काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मृतका के भाई ने शनिवार रात को और रविवार की सुबह प्रतिमा को फोन किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके वो फ्लैट पर आए और अंदर गए तो उनकी बहन की लाश पड़ी हुई थी। अधिकारी ने आगे कहा कि हम आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

CM ने जांच का दिया भरोसा

बता दें कि हत्या की खबर फैलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की गहनता से जांच की बात कही है। उन्होंने कहा, हम अभी-अभी खबर इसके बारे में खबर मिली। हम इसकी जांच करेंगे। ऐसा लगता है वह अपने घर में अकेले रहती थीं, जबकि उनके पति अपने गांव में थे। अभी हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। हम मामले की जांच कराएंगे।