28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bengaluru Rameshwaram Café Reopen: विस्फोट के आठवें दिन फिर खुला बेंगलुरु का प्रसिद्ध रामेश्वरम कैफे

Bengaluru Rameshwaram Café Reopen: कर्नाटक (Karnatak) की राजधानी बेंगलुरु में प्रसिद्ध रेस्तरां रामेश्वरम कैफे शिवरात्रि (Shiv Ratri) के मौके पर फिर से खुल गया है।

2 min read
Google source verification
ied_bomb_explosion_at_bengalurus_rameswaram_cafe_9_injured_bomb_squad_on_mark.png

Bengaluru Rameshwaram Café Reopen: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रसिद्ध रेस्तरां रामेश्वरम कैफे फिर से खुल गया है। 1 मार्च को करीब सवा एक बजे इस रेस्तरां पर एक आतंकी ने आईईडी बम ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद से यह बंद पड़ा था। इस आतंकी हमले में एक महिला 40 फीसदी तक जल गई थी। इसके साथ तीन लोगों के कान को नुकसान पहुंचा था। यह सभी अब सुरक्षित हैं। इस मामले की जांच देश की सबसे बड़ी आतंकरोधी एजेंसी एनआईए कर रही है।

एनआईए ने हमलावर आतंकी की तस्वीर और वीडियो जारी करते हुए 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। हमलावर आतंकी एक टोपी और मास्क लगाकर आया था। रवा इडली का आर्डर दिया और फिर बम का झोला रख चला गया। इसके बाद रेस्तरां में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले को यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

रेस्तरां एचआर हेड श्रीधर मूर्ति ने पिछले दिनों जांच के बाद हमें इमारत मिल गई थी। इसके बाद अब रेस्तरां नए रूप में बनकर आपके सामने है। हमने पिछले 48 घंटों में अपने ग्राहकों के लायक इसे बनाने के बहुत सारे काम अपनी टीम के साथ किए। यह अब नए रूप में दुनिया के सामने है। इसे खोलने से पहले सभी सावधानियां बरती गई हैं। अब ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं। अब प्रवेश के लिए हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भी लगा दिए गए हैं।

कैफे के मालिक ने बताया कि सीसीटीवी देखने पर पता चला कि वह टोपी पहन कर आया था। चेहरे पर मास्क भी थी। एक बैग लेकर रेस्तरां आया था। फिर उसे इडली का आर्डर दिया। उसे कोने पर बैठकर खाया। फिर बैग को कोने में रखा। उसने कुल नौ मिनट कैफे में बिताएं। वह सुबह 11.34 बजे आया और 11.43 बजे चला गया। इसक बाद दोपहर 12.56 बजे विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें : NIA ने जारी किया संदिग्ध का CCTV वीडियो