29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने बुक की कैब, कार में बैठी तो ड्राइवर की शक्ल देख चौंक गई, निकला उसका ऑफिस टीम लीडर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पोस्ट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रही। कुछ ने इस संयोग को मजाकिया अंदाज़ में लिया, जबकि कई यूज़र्स ने बेंगलुरु जैसे ट्रैफिक-जाम से भरे शहर में कैब चलाने के फैसले को अजीब और चौंकाने वाला बताया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 27, 2025

महिला ने कैब बुक की तो ड्राइवर उसके ऑफिस का टीम लीड निकला। (प्रतीकात्मक फोटो)

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक अजीबो -गरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, एक महिला ने कहीं जाने के लिए कैब बुक की और जैसे ही वह कैब में बैठी। ड्राइवर का चेहरा देख उसके होश उड़ गए। ड्राइवर महिला का ही ऑफिस टीम लीडर निकला।

इस महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी व्हाट्सएप चैट शेयर की, जिसमें उसने बताया कि उसने उबर कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर उसका ऑफिस का टीम लीड निकला। जब उसने मैनेजर से पूछा कि आखिर वो कैब ड्राइवर का काम क्यों कर रहा है, तो टीम लीड ने बताया कि वो ड्राइवर की नौकरी सिर्फ मज़े के लिए और बोरियत दूर करने के लिए करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पोस्ट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रही। कुछ ने इस संयोग को मजाकिया अंदाज़ में लिया, जबकि कई यूज़र्स ने बेंगलुरु जैसे ट्रैफिक-जाम से भरे शहर में कैब चलाने के फैसले को अजीब और चौंकाने वाला बताया।

एक यूज़र ने टिप्पणी की, "क्या कोई घंटों ट्रैफिक में फंसे रहकर टाइम पास करता है? यह तो वाकई अजीब है!" वहीं एक अन्य यूज़र ने अमेरिका में अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, "जब मैं अमेरिका में काम करता था, तो एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) के CEO ने हमें बताया कि वे समय-समय पर एक होटल में वेटर की तरह भी काम करते हैं। यह सुनकर हम चकित रह गए थे। भारत में ऐसी बात बड़ी मानी जाती है। अगर यह पोस्ट सच है, तो यह टीम लीडर जीवन में काफी आगे जाएगा क्योंकि वह मेहनती है। शुभकामनाएं!"

Story Loader