
महिला ने कैब बुक की तो ड्राइवर उसके ऑफिस का टीम लीड निकला। (प्रतीकात्मक फोटो)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से एक अजीबो -गरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, एक महिला ने कहीं जाने के लिए कैब बुक की और जैसे ही वह कैब में बैठी। ड्राइवर का चेहरा देख उसके होश उड़ गए। ड्राइवर महिला का ही ऑफिस टीम लीडर निकला।
इस महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी व्हाट्सएप चैट शेयर की, जिसमें उसने बताया कि उसने उबर कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर उसका ऑफिस का टीम लीड निकला। जब उसने मैनेजर से पूछा कि आखिर वो कैब ड्राइवर का काम क्यों कर रहा है, तो टीम लीड ने बताया कि वो ड्राइवर की नौकरी सिर्फ मज़े के लिए और बोरियत दूर करने के लिए करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पोस्ट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रही। कुछ ने इस संयोग को मजाकिया अंदाज़ में लिया, जबकि कई यूज़र्स ने बेंगलुरु जैसे ट्रैफिक-जाम से भरे शहर में कैब चलाने के फैसले को अजीब और चौंकाने वाला बताया।
एक यूज़र ने टिप्पणी की, "क्या कोई घंटों ट्रैफिक में फंसे रहकर टाइम पास करता है? यह तो वाकई अजीब है!" वहीं एक अन्य यूज़र ने अमेरिका में अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, "जब मैं अमेरिका में काम करता था, तो एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) के CEO ने हमें बताया कि वे समय-समय पर एक होटल में वेटर की तरह भी काम करते हैं। यह सुनकर हम चकित रह गए थे। भारत में ऐसी बात बड़ी मानी जाती है। अगर यह पोस्ट सच है, तो यह टीम लीडर जीवन में काफी आगे जाएगा क्योंकि वह मेहनती है। शुभकामनाएं!"
Published on:
27 May 2025 10:31 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
