5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder: महिला के किए 32 टुकड़े, फ्रिज से मिले बॉडी पार्ट्स, पुलिस की भी कांप गई रूह, जानें पूरा मामला

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में एक खाैफनाक मर्डर की घटना सामने आई है। 29 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर उसकी डेड बॉडी को करीब 32 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
The police said the woman, 29-year-old Mahalakshmi, is a native of Nelamangala near Bengaluru

Bengaluru Murder: 29-year-old Mahalakshmi, is a native of Nelamangala. (File Photo)

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में एक खाैफनाक मर्डर की घटना सामने आई है। 29 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर उसकी डेड बॉडी को करीब 32 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिए। पुलिस को महिला का शव शनिवार, 21 सितंबर को बेंगलुरु के व्यालिकावल में एक घर के रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ मिला। महिला तीन महीने पहले ही इस जगह पर किराए के मकान में आई थी।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बेंगलुरु के पास नेलमंगला की मूल निवासी 29 वर्षीय महालक्ष्मी नाम की महिला के रूप में हुई है। महिला के पति की पहचान हेमंत दास के रूप में की है। पुसिल ने बताया कि महालक्ष्मी बेंगलुरु में अकेली रहती थी। पुलिस को महिला की डेड बॉडी देख कर संदेह है कि हत्या लगभग 15 दिन पहले हुई थी। शरीर के कटे हुए टुकड़े 165 लीटर के रेफ्रिजरेटर के अंदर रखे गए थे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने दुर्गंध की शिकायत की, जिसके बाद मृतक के परिवार के सदस्यों ने आकर जांच की। पुलिस के अनुसार मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और FSL टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: आतिशी के कैबिनेट में इन विधायकों को मिली जगह, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय