24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कोविड-19 का BF.7 वैरिएंट गंभीर नहीं हो सकता, एक्सपर्ट का दावा

एक्सपर्ट का दावा है कि चीन में कहर बरपा रहे कोरोना के BF.7 वैरिएंट से भारत को गंभीर खतरा नहीं है। एक्सपर्ट ने ये दावा अपने तर्क के आधार पर किया है। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
bf-7-variant-of-covid-19-may-not-be-serious-in-india-says-expert_1.jpg

BF.7 variant of Covid-19 may not be serious in India, says expert

ओमिक्रोन का सब वेरिएंट BF.7 चीन में कहर बरपा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के झेजियांग प्रांत में अकेले 10 लाख केस रोजाना आ रहे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के कारण वहां के हास्पिटलों में बेड की कमी हो गई है। लोगों को इलाज कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। चीन में तेजी से बढ़ते कोरोना को देख भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है, जिसके तहत चीन, जापान, अमरीका, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी केंद्र सरकार ने लेटर लिखकर कोरोना से बचाव के कई इंतजाम करने के लिए कहा है।

इसी बीच एक्सपर्ट ने दावा किया है कि CCMB के डायरेक्टर विनय के नंदीकूरी ने दावा किया है कि कोरोना का वैरियंट BF.7, जो ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट है। इससे भारत को गंभीर खतरा नहीं है। उनका कहना है कि ओमिक्रॉन के खिलाफ भारतीय लोगों में इम्यूटी विकसित हो चुकी है, इसलिए इससे यहां के लोगों को कोई भी गंभीर खतरा नहीं होगा।

कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह
CCMB (सेंटर फॉर सेलुलर एण्य मैल्केयूलर बॉयोलॉजी) के डायरेक्टर विनय के नंदीकूरी ने अपने दावे के साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानी बरतने की सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक संक्रमण फैलाने वाला वैरिएंट है, जो उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि संक्रमण की गंभीरता उतनी नहीं है जितनी डेल्टा के साथ हुआ करती थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस BF.7 वैरिएंट के चार मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में अभी कोरोना के 3,424 पॉजिटिव मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को भारत में कोविड-19 के 227 मामले सामने आए हैं, जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई। भारत की संचयी कोविड गिनती 4.46 करोड़ हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटो में मरने वालों की संख्या मिलाकर अब तक 5,30,693 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई राज्यों ने कोविड टेस्टिंग बढ़ा दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम निरंतर जांच करवा रहे हैं। जबसे कोरोना शुरु हुआ है तब से बिहार अर्लट रहा है। हर दिन लगभग 45,000 लोगों की जांच हो रही है और वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी मास्क लगाने और सावधान रहने की दी है सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और मास्क लगाने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे, जिससे हमारे उल्लास में कोई रुकावट नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें: साल 2022 में देश ने पकड़ी रफ्तार... 'मन की बात' में और क्या बोले PM मोदी, 10 खास बातें