
Indian Air Force Drone : स्वदेशी ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया की साझा मेजबानी में आगामी 25 व 26 सितम्बर को 'भारत ड्रोन शक्ति-2023' का आयोजन किया जाएगा। गाजियाबाद में हिंडन स्थित एएलएफ के एयरबेस पर होने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय ड्रोन निर्माता 50 से अधिक लाइव हवाई प्रदर्शन करेंगे।
सिविल और सैन्य क्षेत्र बढ़ रहे ड्रोन के उपयोग के बीच हो रहे इस फेस्टिवल में सर्वेक्षण ड्रोन, कृषि ड्रोन, अग्निशमन ड्रोन, सामरिक निगरानी ड्रोन, हेवी-लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन, लोटरिंग मूनिशन सिस्टम का प्रदर्शन, ड्रोन समूह और काउंटर-ड्रोन के साथ 75 से अधिक ड्रोन स्टार्ट-अप और कॉरपोरेट्स हिस्सा लेंगे।
वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि फेस्टिवल में केंद्र व राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक व निजी उद्योगों, सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, मित्र देशों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों-छात्रों और ड्रोन के प्रति जिज्ञासा रखने वाले लगभग 5,000 लोगों के भाग लेने की सम्भावना है। इससे वायुसेना व ड्रोन निर्माताओं को मानवरहित प्लेटफार्मों के उपयोग में प्रतिभागियों के समृद्ध अनुभव का लाभ मिलेगा। साथ ही ड्रोन शक्ति फेस्टिवल देश की साल 2030 तक वैश्विक ड्रोन केंद्र बनने की प्रतिबद्धता को भी बढ़ावा देगा।
उल्लेखनीय है कि वायुसेना खुफिया निगरानी और टोही कार्यों के लिए व्यापक स्तर पर रिमोट से संचालित विमानों का उपयोग कर रही है। साथ ही देश में उभरते ड्रोन डिजाइन और विकास क्षमताओं के मद्देनजर मेहर बाबा स्वार्म ड्रोन प्रतिस्पर्धा के जरिए स्वदेशी क्षमता का दोहन करने का प्रयास किया जाता है।
Published on:
06 Sept 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
