
PM Modi participates in Bharat Tex 2025
Bharat Tex 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारत का कपड़ा निर्यात तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और 2030 तक इसे 9 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य है। भारत टेक्स 2025 में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट के रूप में उभर रहा है। पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "आज, हम दुनिया के छठे सबसे बड़े कपड़ा निर्यातक हैं। हमारा कपड़ा निर्यात तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अब हमारा लक्ष्य 2030 तक इसे नौ लाख करोड़ रुपये तक ले जाना है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आज लोगों का उत्साह देखने के बाद मुझे लगता है कि आप सभी मेरे लक्ष्य को गलत साबित करेंगे और 2023 से पहले ही हमारा टारगेट पूरा हो जाएगा।"
पीएम मोदी ने कहा कि भारत टेक्स वैश्विक स्तर पर नीति निर्माताओं, सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं के बीच जुड़ाव, सहयोग और साझेदारी का एक मजबूत मंच बन रहा है। उन्होंने कहा, "भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट के रूप में उभर रहा है। इस बार वैल्यू चेन का पूरा स्पेक्ट्रम एक साथ यहां भाग ले रहा है, जिसमें बारह सेगमेंट शामिल हैं। भारत टेक्स दुनिया भर के नीति निर्माताओं, CEO और उद्योग जगत के नेताओं के लिए जुड़ाव, सहयोग और साझेदारी का एक मजबूत मंच बन रहा है।" भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा कपड़ा और परिधान निर्यातक है। रसायन से लेकर धागे और परिधान तक कपड़ा क्षेत्र के पूरे स्पेक्ट्रम से जुड़े लोग भारत टेक्स 2025 में भाग ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत के कपड़ा क्षेत्र में FDI दोगुना हो गया है और उन्होंने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और लगातार नीति को दिया। उन्होंने कहा, "आज, भारत टेक्स 2025 में 120 से अधिक देश भाग ले रहे हैं। यहां आने वाले उद्यमी 120 देशों की संस्कृति और सांस्कृतिक जरूरतों से परिचित हो रहे हैं। उन्हें अपने कारोबार को स्थानीय से वैश्विक स्तर पर ले जाने के अवसर मिल रहे हैं। भारत टेक्स हमें हमारी परंपरा के साथ-साथ विकसित भारत की झलक भी दिखाता है...हमने जो बीज बोया है, वह बहुत तेजी से बढ़ रहा है।"
पीएम मोदी ने भारत टेक्स 2025 में बोलते हुए कहा, "यह देश के लिए संतोष की बात है कि हमने जो बीज बोया है, वह आज वट वृक्ष बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट बन रहा है। मैं इस कार्यक्रम में शामिल सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना करता हूं और इससे जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।"
Updated on:
16 Feb 2025 10:30 pm
Published on:
16 Feb 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
