इन मुद्दों पर करेंगे बात
राष्ट्रपति भवन में 18 फरवरी को कतर के अमीर तमीम बिन हमद का स्वागत किया जाएगा। अपनी यात्रा के दौरान, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके सम्मान में भोज का आयोजन भी करेंगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे।
एस. जयशंकर 2025 की पहली राजनयिक यात्रा के लिए दोहा गए
भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं। इस वर्ष की शुरुआत में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2025 की अपनी पहली राजनयिक यात्रा के लिए दोहा का दौरा किया। वहां उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। बैठक के बाद X पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा, “मुझे आज दोहा में पीएम और एफएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मिलकर खुशी हुई। यह 2025 में मेरी पहली राजनयिक यात्रा है। हम अपने द्विपक्षीय सहयोग की एक उपयोगी समीक्षा करेंगे और हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर व्यापक चर्चा करेंगे।” भारत और कतर के रिश्तें होंगे मजबूत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। इसके अलावा, MEA ने अपने बयान में कहा कि कतर में रहने वाला
भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है और कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान की सराहना की जाती है। अमीर तमीम बिन हमद की भारत यात्रा हमारी बढ़ती बहुमुखी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।