17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदनी के बयान पर विहिप की प्रतिक्रिया, पूछा- आतंकवाद, अलगाववाद पर क्यों चुप है जमीयत?

BHP Reaction on Madani's statement: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को इस्लाम, भारत, हिन्दुत्व, सनातन, बीजेपी, आरएसएस सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस से हमारी कोई अदावत नहीं है। इमदनी के इस बयान पर अब विश्व हिंदू परिषद की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

2 min read
Google source verification
madani.jpg

BHP Reaction on Madani's statement, Asked- Why Jamiat silent on terrorism, separatism?

VHP Reaction on Madani's statement: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि जमीयत आतंकवाद और अलगाववाद जैसे विषयों पर चुप क्यों रहता है? विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमीयत की 34वीं आम सभा मे बोलते हुए उसके चौधरी मौलाना मदनी बात तो बराबरी की करते हैं, लेकिन जहर अलगाववाद का बोते हैं। बंसल ने आगे कहा कि मदनी कहते हैं कि इस्लाम सबसे पुराना धर्म है, वो कहीं बाहर से नहीं आया है और यह मुसलमानों की पहली मातृभूमि है, लेकिन वे कभी किसी मुसलमान को 'वंदेमातरम' और 'भारत माता की जय' बोलने के लिए नहीं कहते। मालूम हो कि शनिवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को इस्लाम, भारत, हिन्दुत्व, सनातन, बीजेपी, आरएसएस सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस से हमारी कोई अदावत नहीं है।


जेहादियों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगेः विहिप

विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मौलाना मदनी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये सरकार को शुतुरमुर्ग बोलेंगे, न्यायपालिका पर ऊंगली भी उठाएंगे। लेकिन जेहादियों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे । ये यह भी नहीं बताएंगे कि अलगाववाद, आतंकवाद और आपसी वैमनस्य फैलाने के लिए कौन जिम्मेदार है, कौन सी विचारधारा जिम्मेदार है।


मुस्लिम युवाओं को भड़काने, भटकाने का आरोप


विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने बाल विवाह और समान नागरिक संहिता पर जमीयत के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से तुलना करते हुए कहते हैं कि वे इन दोनों से न तो एक इंच आगे है और न ही एक इंच पीछे है। यहां आगे पीछे की बात कौन कर रहा है, लेकिन काम भी तो वैसा ही कीजिए। विहिप नेता ने मुस्लिम युवाओं को भड़काने, भटकाने और लड़ाते रहने के रवैये की भी जमकर आलोचना की।

क्या कहा था जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलना महमूद मदनी ने

शनिवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलना महमूद मदनी ने कई मुद्दो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने चटाई पर बैठकर उस हुकूमत की खिलाफत की जिस हुकूमत का सूरज नहीं डूबता था। ऐसे में हम अभी कैसे हार जाएंगे। इस मुल्क में बसने वाली बहुसंख्यक वर्ग से हमारा झगड़ा नहीं है हम किसी के भी खिलाफ नहीं हैं।

मदनी ने यह भी कहा कि वह आरएसएस (RSS) और उसके सर संघचालक को न्योता देते हैं। आइए आपसी भेदभाव और दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाएं। हमें सनातन धर्म के फरोग (रोशनी) से कोई शिकायत नहीं है। आपको भी इस्लाम से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - मदनी का बड़ा बयान, कहा- इस्लाम सबसे पुराना धर्म, भारत में ये बाहर से नहीं आया