
Road Accident in Karnataka: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में बुधवार को दो बड़े सड़क हादसे हो गए। दोनों दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। पहला हादसा कन्नड़ जिले में हुआ, जहां फलों और सब्जियों से भरा एक ट्रक पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा आज तड़के कन्नड़ जिले के येल्लापुर में अरेबेल और गुलापुरा के बीच नेशनल हाईवे-63 पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम नारायण ने बताया कि सब्जियां बेचने जा रहे लोगों का ट्रक सावनूर से कुमता बाजार जा रहा था। सुबह करीब 5.30 बजे ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में बाईं ओर चला गया। इसके बाद ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार सुबह उत्तर कन्नड़ और रायचूर जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में मरने वालों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, राज्य सरकार उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर और रायचूर जिले के सिंधनूर में हुए दो अलग-अलग हादसों में मरने वालों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देगी। इसके अलावा, दुर्घटना में घायल लोगों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
बुधवार सुबह एक अन्य घटना में रायचूर जिले में एक दुर्घटना में तीन छात्रों और एक ड्राइवर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में 10 लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान मंत्रालयम संस्कृत स्कूल के तीन छात्र अयवंदन (18), सुजेंद्र (22), अभिलाष (20) और चालक शिवा (24) के रूप में की गई है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सिंधनूर के अरागिनमारा कैंप के पास हुई।
Updated on:
22 Jan 2025 02:52 pm
Published on:
22 Jan 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
