30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कांवरियों को रौंदा, पांच की मौके पर ही मौत, 20 घायल

Big Accident: बिहार के बांका जिले के फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक कांवरियों के झुंड में घुस गया।

less than 1 minute read
Google source verification

गया

image

Shaitan Prajapat

Oct 19, 2024

Big Accident: बिहार के बांका जिले के फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक कांवरियों के झुंड में घुस गया। इस घटना में पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर फैल गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और घायलों की सहायता में जुटी हुई है। यह घटना सावन के महीने में कांवर यात्रा के दौरान हुई, जब श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना के लिए यात्रा पर थे।

यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, 'माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…'

श्रद्धालुओं के झुंड में घुसा तेज रफ्तार ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, सभी कांवरिया सुल्तानगंज से गंगा नदी का पवित्र जल लेकर गौरनाथ महादेव मंदिर की ओर जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक अचानक श्रद्धालुओं के झुंड में घुस गया, जिससे पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

ट्रक चालक मौके से फरार, तलाशी जारी

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने और स्थिति को नियंत्रित करने में तेजी दिखाई है।