
EMERGENCY: त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (हाइड्रोलिक विफलता) आ गई और इसे त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाना पड़ा। हालांकि, अब फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है।
फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां एयरपोर्ट पर मौके पर पहुंचीं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
एयरलाइनों में, हाइड्रोलिक विफलता तब होती है जब लैंडिंग गियर, ब्रेक और फ्लैप जैसे महत्वपूर्ण भागों को नियंत्रित करने के लिए दबावयुक्त द्रव का उपयोग करने वाला सिस्टम ठीक से काम करना बंद कर देता है। त्रिची जिला कलेक्टर ने कहा कि हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि चिंता का कोई कारण नहीं है और विमान सुरक्षित रूप से उतर सकेगा। त्रिची जिला कलेक्टर ने कहा कि एहतियात के तौर पर, अधिकारियों ने एम्बुलेंस और बचाव दल को स्टैंडबाय पर रखा है।
Updated on:
11 Oct 2024 08:31 pm
Published on:
11 Oct 2024 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
