
दिल्ली में स्थित इजरायली एम्बेसी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाका हुआ। इस धमाके की जानकारी एक शख्स ने पुलिस को कॉल कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस और स्पेशल सेल की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी है, पर अब तक कुछ मिला नहीं है। इस धमाके की पुष्टि इज़रायली एम्बेसी ने भी कर दी है। इजरायली एम्बेसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं।"
लोगों ने सुनी तेज आवाज
दिल्ली फायर सर्विसेज के मुताबिक आज शाम चाणक्यपुरी इलाके में इज़रायली एम्बेसी के पास धमाके की कॉल मिली थी। लेकिन अभी तक मौके से कुछ भी नहीं मिला है। इज़रायली एम्बेसी के सामने कश्मीर भवन भी है जिसके एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें लोगों ने बताया कि यहां धमाका हुआ है। ऐसे में ये आवाज कैसे हुई ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
इलाके को घेरा गया
सूत्रों के मुताबिक धमाके के बाद इलाके में भीषण हड़कंप मच गया है। घटना के कुछ मिनटों के भीतर ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इलाके को घेर लिया है। घटना लगभग 5:10 बजे के आसपास हुई है।भारी संख्या में पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं।
Published on:
26 Dec 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
