Bengaluru Stampede: गृह विभाग से बिना परामर्श आयोजित किया गया सम्मान समारोह(Photo – IANS)
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ANI के मुताबिक आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि 26 वर्षीय युवक पूर्ण चंद्र की भी इस भगदड़ में जान चली गई थी। पूर्ण चंद्र, जो मांड्या जिले के केआर पेट तालुक का रहने वाला था, हाल ही में एक लड़की से मिलने बेंगलुरु आया था। उनके पिता आरबी चंद्रू के अनुसार, वह शादी के लिए लड़की देखने के बाद स्टेडियम गया था और परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। शाम 6 बजे उन्हें फोन आया कि उनका बेटा भगदड़ में मारा गया। पूर्ण चंद्र की लाश को पहले सोशल मीडिया पर देखा गया और बाद में व्यादेही अस्पताल में उनकी पहचान हुई।
ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने गए शख्स की हुई मौत
इस घटना में यादगीर निवासी शिवलिंगु अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए बेंगलुरु आए थे। अपना सर्टिफिकेट लेने के बाद उसने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जाने का फैसला किया। उनके पिता होनप्पा ने बताया कि वह टीवी देख रहे थे और लोगों को दोषी ठहरा रहा था। मैं सोच रहा था कि इसनी बड़ी संख्या में लोगों को वहां जाने की क्या जरूरत थी। मुझे नहीं पता था कि मेरा बेटा भी वहां गया हुआ था। बाद में मुझे फोन आया कि आपका बेटा नहीं रहा।
‘बड़े सपने बिखर गए’
इस घटना में सहाना राजेश की मौत हुई है। सहाना राजेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। वह अपने 8 दोस्तों के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम को देखने गई थी। हालांकि इस बात की उसके परिजनों को जानकारी नहीं थी। सहाना राजेश ने पिता ने कहा कि किसी को इस तरह की दुखद घटना ने नहीं गुजरना चाहिए। वह ऐसी लड़की थी जिसने कभी हमारे (माता-पिता के) भरोसे को नहीं तोड़ा। उसके बहुत बड़े सपने थे, और अब सब कुछ बिखर गया है।
कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। RCB ने भी 10 लाख रुपये की सहायता और घायलों के लिए ‘RCB Cares’ फंड की घोषणा की। हादसे की जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट जांच और एक ज्यूडिशियल कमीशन बनाया गया है, जिसके कारण बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर सहित कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।
Hindi News / National News / आईपीएल बेंगलुरु भगदड़: घरवालों ने शादी के लिए लड़की देखने भेजा था, लौटी बेटे की लाश