Bihar Assembly Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को सीवान जिले के जसौली में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष को सत्ता में मौका मिला, तब उन्होंने कुछ नहीं किया और अब केवल "अनाप-शनाप" बातें करते हैं। नीतीश ने NDA सरकार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए बिहार में हुए बदलावों का जिक्र किया।
जनसभा में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "आज पीएम मोदी यहाँ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। बिहार लगातार विकास की राह पर अग्रसर है।" इस दौरान पीएम मोदी ने 9518 करोड़ रुपये की 32 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें रेल, जल आपूर्ति, बिजली और सीवरेज से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार बनने से पहले बिहार की स्थिति दयनीय थी। "उस समय लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने आए हैं।" उन्होंने विपक्ष से सवाल किया, "हमारी सरकार से पहले बिहार का क्या हाल था? उस समय कोई काम नहीं हुआ।"
मुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ। हर घर नल का जल, हर घर शौचालय और सड़क-पुल निर्माण जैसी योजनाओं ने बिहार को नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि हाल के जिलों के दौरे के बाद 430 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें सीवान, गोपालगंज और सारण की कई परियोजनाएँ शामिल हैं।
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि दी गई है। उन्होंने फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड और कई एयरपोर्ट की स्थापना की घोषणा का उल्लेख किया। विशेष रूप से, उन्होंने जातीय जनगणना के फैसले के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा, "यह एक ऐतिहासिक कदम है, जिसकी मांग हम लंबे समय से कर रहे थे।"
नीतीश ने विपक्ष पर जातीय जनगणना का श्रेय लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "जब उनके पास मौका था, तब उन्होंने कुछ नहीं किया। अब वे इसका क्रेडिट लेने में लगे हैं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विपक्ष के "बेकार की बातों" में न आएँ और केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों को याद रखें।
जनसभा में पीएम मोदी ने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि पिछले 10-11 वर्षों में बिहार में बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव आए हैं। उन्होंने 1.55 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण, 1.5 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन और 45,000 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना का जिक्र किया।
Updated on:
20 Jun 2025 06:16 pm
Published on:
20 Jun 2025 04:13 pm