राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को जान से मारने की धमकी मिली है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लॉरेंस गैंग (Lawrence gang) ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। कुशवाहा ने कहा कि गुरुवार की रात एक घंटे के भीतर कई बार हत्या की धमकी भरे फोन आए।
उन्होंने कहा कि एक मैसेज भी आया, जिसमें लिखा था कि 10 दिन में तुम्हें मार देंगे। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया। उन्होंने कहा कि बदमाश कह रहा था कि अपराध के खिलाफ नहीं बोलते हो, पुलिस लोगों को मारती है, उसके खिलाफ नहीं बोलते हो, सिर्फ राजद के खिलाफ बोलते हो। कुशवाहा ने पुलिस ने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उपेंद्र आज सिवान में हो रही पीएम मोदी की सभा में सम्मलित होंगे। वह आज सभा को संबोधित भी करेंगे। वह NDA में सीट शेयरिंग को लेकर भी जोर आजमाइश कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा को कद्दू की बत्ती समझते हैं कि उंगली दिखाएंगे और गल जाएगा। उपेंद्र कुशवाहा किसी के उंगली दिखाने से गलने वाला नहीं है, क्योंकि आपकी ताकत साथ है। पिछले अनुभव से सबक लेकर आगे के लिए रास्ता दुरुस्त रखना है। कुछ लोगों में गलतफहमी आ गई थी। हम लोग जब एक ही नाव पर सवार हैं तो अकेले उपेंद्र कुशवाहा कैसे डूबेगा? उपेंद्र कुशवाहा डूबेगा तो आप भी डूबेंगे।
साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में RLP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी और बसपा प्रमुख मायावती ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाया था। यह गठबंधन कुछ खास नहीं कर सका था, लेकिन उपेंद्र कुशावाहा ने NDA का खेल जरूर बिगाड़ दिया था। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLP ने दिनारा और केसरिया सहित कई सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। RLP कुल 104 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और पार्टी को लगभग 2 फीसदी वोट मिले।
Published on:
20 Jun 2025 12:32 pm