15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ईरान के एक और न्यूक्लियर रिएक्टर पर इजरायल का हमला, जंग में अब तक 650 से अधिक लोगों की मौत

ईरान-इजरायल वार का आज 8वां दिन है। जंग में अब तक 650 से अधिक लोगों की मौत हुई है। जानकारी सामने आई है कि आज सुबह इजरायल ने ईरान के एक और न्यूक्लियर साइट पर हमला कर दिया है।

Israel-Iran conflict
Israel-Iran conflict

मिडिल ईस्ट (Middle East) में जंग विकराल रूप लेता जा रहा है। ईरान-इजरायल वार (Iran-Israel War) का आज आठवां दिन है। इजरायल (Israel) ने आज ईरान (Iran) के खोंडव न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला किया है। इससे कुछ घंटे पहले इजरायल ने अराक न्यूक्लियर रिएक्टर पर हमला किया था। दोनों जगह हैवी वॉटर रिएक्टर हैं, जोकि प्लूटोनियम बनाने के काम आते हैं।

इलाकों को खाली करने की दी थी चेतावनी

इजरायल ने हमले से पहले इन दो इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी। इजरायली फाइटर जेट्स ने ईरान की राजधानी तेहरान पर भी एयर स्ट्राइक की है। ईरान ने एयर स्ट्राइक के बाद अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया। ईरान ने इजरायली चैनल 14 पर हमले की धमकी दी है। ईरान ने चैनल 14 को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का माउथ पीस करार दिया।

यह भी पढ़ें: ईरान ने किया इजरायल के अस्पताल पर हमला, इजरायल ने कहा – अब खामेनेई को खत्म करेंगे

ईरान में 639, इजरायल में 24 लोग मारे गए

8 दिन से जारी इस लड़ाई में अब तक 639 ईरानी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 1329 ईरानी नागरिक घायल हैं, जबकि इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है। इजरायल के 600 से अधिक लोग घायल हैं।

ईरान ने फिर दागी तेलअवीव पर मिसाइलें

ईरान ने एक बार फिर से इजरायल पर कई मिसाइल दागी हैं। IDF ने कहा कि हम तेहरान की तरफ से आने वाली मिसाइलों को रोकने का काम कर रहे हैं। इजरायली जनता को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी गई है।

ईरान में जासूसी के आरोप में 24 गिरफ्तार

ईरान में जासूसी के आरोप में 24 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप है। ईरान ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी इजरायल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से काम कर रहे थे। इन्होंने वैश्विक समुदाय के सामने ईरान की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने ईरानी न्यूज चैनल्स को हैक किया, TV पर दिखने लगे ईरानी महिलाओं के बाल काटते हुए फुटेज, लोगों से की विद्रोह की अपील

जंग रोकने के लिए ईरान संग 3 यूरोपीय देशों की बातचीत

अल जजीरा के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची के साथ 3 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री बातचीत करेंगे। यह बातचीत जंग रोकने और न्यूक्लियर डील पर होगी। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट और जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल अपने ईरानी समकक्ष अरागची से बातचीत करेंगे। इस बैठक में यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास भी हिस्सा लेंगे।