Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा उजागर कर दिया’, बिहार BJP अध्यक्ष ने किसके लिए कह दी यह बात?

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी आपसी खींचतान ने उनका असली चेहरा उजागर कर दिया है। जायसवाल ने दावा किया कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Mukul Kumar

Oct 17, 2025

Dilip Jaiswal

दिलीप जायसवाल। फोटो- बिहार बीजेपी सोशल साइट

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा उजागर कर दिया।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा- जायसवाल

जायसवाल ने आगे कहा कि सीट बंटवारे के दौरान उनके मूल्य और इरादे स्पष्ट हो गए। यह गठबंधन बिहार के भविष्य में सकारात्मक योगदान नहीं दे सकता।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है और एनडीए को जनता का भारी समर्थन प्राप्त होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए जायसवाल ने कहा कि अमित शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची की जिम्मेदारी संभालेगा। केवल भारतीय नागरिक ही मतदाता बनने के योग्य हैं। किसी भी विदेशी को यहां वोट देने का अधिकार नहीं है।

अमित शाह से क्या हुई चर्चा

पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद जायसवाल ने बताया कि बैठक में तीन से चार घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न स्थानों से यह जानकारी ली गई कि कितने उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन के बाद चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

बिहार में पीएम के 10 कार्यक्रमों की योजना

जायसवाल ने बताया कि पीएम के 10 कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनमें रैलियां और अन्य आयोजन शामिल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की एकजुटता और विकास के एजेंडे के साथ बिहार की जनता फिर से गठबंधन को सत्ता सौंपेगी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जा रहे हैं। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।