
Bihar Board Exams 2024 Admit Card Released: बिहार बोर्ड ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इस बोर्ड वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। बिहार में 15 फरवरी से दसवीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी और 23 फरवरी तक यह चलेगी। परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र की हार्डकॉपी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बोर्ड की वार्षिक इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी 2024 तक तक होगी।
यहां से प्राप्त करें प्रवेश पत्र
आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
कक्षा 10 के प्रवेश पत्र वाले लिंक पर क्लिक करें
स्कूल कोड, पंजीकरण संख्या और छात्रों की जन्मतिथि डालें
प्रवेश पत्र आपके सामने आ जाएगा
इस पत्र का प्रिंट आउट ले लें
10वीं की डेटशीट
बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी को मातृभाष परीक्षा से होगी। इसके बाद 16 फरवरी को गणित, 17 फरवरी को दूसरी भाषा, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को विज्ञान, 21 फरवरी को अंग्रेजी और 22 फरवरी इलेक्टिव की परीक्षा ली जाएगी।
12वीं की परीक्षा
बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा एक फरवरी से लेगा। एक फरवरी को जीवविज्ञान, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। इसके बाद गणित, राजनीति विज्ञान और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा की हर पाली में प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा। परीक्षा का परिणाम अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे।
Updated on:
14 Jan 2024 09:38 pm
Published on:
14 Jan 2024 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
