26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी, 16 लापता

Bihar Bagmati River: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ा नाव हादसा हुआ है। एक नाव जिसमें 33 स्कूली बच्चों सवार थे, वो बागमती नदी में पलट गई। इसके बाद हाहाकार मच गया। कुछ बच्चों को बचा लिया गया है जबकि 1 दर्जन से अधिक बच्चे लापता बताये जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
boa.jpg

Bihar Bagmati River Boat Capsized: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। यहां 33 स्कूली बच्चों से भरी एक नाव अचानक बागमती नदी में डूब गई। इसके बार पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। नाव पलटने के बाद कुछ बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है जबकि 16 बच्चें अभी भी लापता हैं। बता दें कि यह हादसा गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।


17 बच्चों को बचाया गया, 16 अभी लापता

बताया जा रहा है कि आज सुबह नाव पर सवार होकर करीब 33 बच्चे स्कूल जा रहे थे। जब यह नाव बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास पहुंची तभी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। नाव डूबता देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 17 से अधिक बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया है, जबकि 16 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।