
Bihar Bagmati River Boat Capsized: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज गुरुवार को बड़ा नाव हादसा हो गया। यहां 33 स्कूली बच्चों से भरी एक नाव अचानक बागमती नदी में डूब गई। इसके बार पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। नाव पलटने के बाद कुछ बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है जबकि 16 बच्चें अभी भी लापता हैं। बता दें कि यह हादसा गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।
17 बच्चों को बचाया गया, 16 अभी लापता
बताया जा रहा है कि आज सुबह नाव पर सवार होकर करीब 33 बच्चे स्कूल जा रहे थे। जब यह नाव बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास पहुंची तभी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी में डूब गई। नाव डूबता देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। नाव पर सवार 17 से अधिक बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया है, जबकि 16 बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
Published on:
14 Sept 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
