13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर नीतीश कुमार, मुंबई में उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, तेजस्वी भी साथ

Nitish Kumar Meets Uddhav Thackeray: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।  

3 min read
Google source verification
विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर नीतीश कुमार, मुंबई में उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, तेजस्वी भी साथ

विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर नीतीश कुमार, मुंबई में उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, तेजस्वी भी साथ

Nitish Kumar Meets Uddhav Thackeray: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लगातार तीसरे दिन तीसरे राज्य पहुंचे। ओडिशा, झारखंड के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार महाराष्ट्र पहुंचे। जहां उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव, जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिका पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। दूसरी ओर नीतीश से मुलाकात से कुछ समय पहले महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस में जरा भी नैतिकता बची है तो वो अपना इस्तीफा दे दें।



मातोश्री में हुई नीतीश-तेजस्वी की उद्धव से मुलाकात


नीतीश-तेजस्वी की उद्धव ठाकरे से यह मुलाकात मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में हुई। जहां आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। वो बुके देकर नीतीश कुमार और तेजस्वी का स्वागत करने नजर आए। इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता।


नैतिकता बची है तो शिंदे और फडणवीस दें इस्तीफाः उद्धव

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है। उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि अगर इस मुख्यमंत्री(शिंदे) और उपमुख्यमंत्री(देवेंद्र फडणवीस) में जरा भी नैतिकता होगी तो इस्तीफा देना चाहिए जैसे मैंने इस्तीफा दिया था।


अधिक से अधिक पार्टी एकजुट होकर लड़ेंः नीतीश


दूसरी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिका पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे। अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी। मालूम हो कि इससे पहले दो दिनों में नीतीश कुमार ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं।

आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए काम नहीं कर रहे हैंः नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो केंद्र में हैं वो देश के लिए काम नहीं कर रहे हैं. समझ लीजिए इतिहास बदल रहा है। बीजेपी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कितना ज्यादा काम होता था। नीतीश कुमार ने कहा कि वह मीडिया के साथियों को कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन आज इस पर भी कब्जा है।

अलग-अलग राज्यों में दूसरी पार्टी के लोगों ने जो काम किया है उसकी कोई चर्चा नहीं होती है। देश के हित में जरूरी है कि यह आगे बढ़े। आपस में किसी तरह का विवाद नहीं हो, लेकिन कोशिश क्या हो रही है कि समाज में एक तरह का विवाद पैदा हो, जो नहीं होना चाहिए। हिंदू-मुस्लिम या किसी जाति के हों सबको एकता में रहना चाहिए. हमलोग तो यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ मिलकर काम करेंगी।


शिंदे बोले- शिवसेना और बालासाहेब की विचारधारा को हमने बचाया


दूसरी ओर उद्धव ठाकरे द्वारा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगे जाने पर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा आपने(उद्धव ठाकरे) किया था। आपके पास अल्पमत था, कितने लोग बचे थे? उन्हें पता था उनकी हार हो जाएगी और तब राज्यपाल ने निर्णय लिया जो सही था...शिवसेना और बालासाहेब की विचारधारा को बचाने का काम हमने किया है।

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष पर आया ‘सुप्रीम’ फैसला, बनी रहेगी शिंदे-फडणवीस सरकार


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग