29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नीतीश कुमार को कमजोर करने की हो रही कोशिश’, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बीते कुछ दिनों से लुकाछिपी का खेल चल रहा है। धार्मिक मसलों पर विवादित बयान के बाद राजद-जदयू के विलय और जदयू के कुछ वरिष्ठ नेताओं के दलबदल की आशंका जताई जा रही है। इस बीच मंगलवार को जदयू नेता उपेंद्र कुसवाहा का एक बड़ा बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification
nitish_updendra_.jpg

Bihar CM Nitish Kumar is Getting Weak Says JDU Leader Upendra Kushwaha

Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में आंतरिक विवाद अब सड़कों पर दिखने लगा है। मंगलवार को जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर जदयू नेतृत्व की राजद के साथ क्या डील हुई है ये उन्हें बताना चाहिए। पटना में प्रेस वार्ता में कुशवाहा ने स्पष्ट लहजे में यह भी कहा कि पार्टी में नीतीश कुमार को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा वे लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ जो भी प्रहार होता है, वह समाने आकर झेलते हैं, इस कारण लोग कुशवाहा को ही किनारे करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत में एक बार खूब चर्चा हुई कि जदयू का राजद में विलय हो जाएगा, लेकिन पार्टी के किसी भी नेता ने सामने आकर बयान नहीं दिया था, तब भी मैंने ही बयान दिया।


कार्यक्रमों से उपेंद्र कुशवाहा को किया जा रहा दरकिनार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की ओर से सोमवार को भी एक कार्यक्रम हुआ और आज भी कार्यक्रम है मगर उपेंद्र कुशवाहा को दरकिनार किया गया। ये साजिश है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार से भी हम कहना चाहते हैं कि इस साजिश को समझिए। जब बात करना चाहते हों हमको बुला लीजिए और बात कर लीजिए।

उन्होंने जदयू के अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि गठबंधन बनाने में क्या डील हुई। अगर वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते तो पार्टी की मीटिंग बुला लीजिए। उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया है।

नीतीश ने कहा- उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए, हमसे कुछ मत पूछिए

इधर उपेंद्र कुशवाहा के बारे में जब बिहार सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमसे कुछ मत पूछिए। छोड़ दीजिए उनको। जो उनके मन में आए वह बोलते रहें। उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए। उनकी बात पर हमारी पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा। इससे पहले भी नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा था कि वो जो कुछ कह रहे हैं, इसके बारे में उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।

उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा से जुड़ने की चर्चा

नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर कहा था कि वो पहले भी दो-तीन बार पार्टी छोड़कर गए थे और फिरर वापस आए है। नीतीश ने यह भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की इच्छा क्या है यह मुझे नहीं मालूम। इधर की बिहार की राजनीति के जानकारों की माने को उपेंद्र कुशवाहा के भाजपा से जुड़ने की चर्चा चल रही है। हालांकि इसपर अभी ठोस तरह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - सुधाकर सिंह पर एक्शन की तैयारी, RJD ने भेजा नोटिस, नीतीश पर की थी बयानबाजी