21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन 2024 : राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिले नीतीश कुमार, पटना में जल्द होगी विपक्षी दलों की मीटिंग

Nitish Kumar Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने सोमवार शाम राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे।  

2 min read
Google source verification
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार

Nitish Kumar Meets Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर नीतीश ने इन दोनों नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान JD(U) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी उपस्थित रहें। इससे पहले 20 मई को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश ने खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। कर्नाटक शपथ ग्रहण में कांग्रेस ने 17 विपक्षी दलों को न्योता भेजा था। जिसके बाद नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली से मिले थे। अब वो राहुल और खरगे से मिले।


12 अप्रैल को भी खरगे और राहुल से मिले थे नीतीश

कर्नाटक के शपथ ग्रहण को छोड़ दिया जाए तो यह बीते 40 दिन में नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से यह दूसरी बार मुलाकात है। इससे पहले 12 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस प्रेसिडेंट और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि नीतीश इसी हफ्ते पटना में होने वाले विपक्षी दलों की मीटिंग पर मंथन कर सकते हैं। नीतीश के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी भी मौजूद रहेंगे।




रविवार को केजरीवाल से मिले थे नीतीश

सीएम ने विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। 40 दिनों में केजरीवाल से नीतीश कुमार की ये दूसरी मुलाकात थी। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी नीतीश के साथ पहुंचे थे। केजरीवाल से मुलाकात के बाद नीतीश ने केंद्र द्वारा दिल्ली की व्यवस्था को लेकर लाए गए अध्यादेश पर सवाल उठाया था।



पटना में जल्द होगी विपक्षी नेताओं की बैठक

विपक्षी नेताओं से नीतीश कुमार के मिलने की कवायद के पीछे लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकजुटता को मजबूत करना है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर पटना में जल्द बैठक करने वाले हैं।

इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस की तरफ से मलिकार्जुन खरगे, लेफ्ट के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस बैठक से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकजुटता की एक तस्वीर साफ होगी।

यह भी पढ़ें - जिनको कहते थे भ्रष्टाचारी आज उन्हीं के साथ... केजरीवाल, नीतीश-तेजस्वी मुलाकात पर BJP