Published: Jan 17, 2023 04:27:24 pm
Abhishek Kumar Tripathi
रामचरितमानस विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बोलते हुए RJD के मंत्री डॉ चंद्रशेखर को नसीहत दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने सबकुछ साफ कर दिया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए पहली इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि धर्म के मामले में किसी को भी किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। वह बयान बिलकुल गलत है, ऐसा नहीं बोलना चाहिए। इस मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सबकुछ साफ कर दिया है। हमने मंत्री को (अपना बयान वापस लेने के लिए) बोल चुके हैं, अब हम उसके आगे क्या कहें? गठबंधन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है।