17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSBC Constable Exam 2023: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, आगे होने वाले एग्जाम भी टले

Bihar constable recruitment exam canceled: रविवार को बिहार में हुए दोनों पालियों की परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिटपुर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए थे।

2 min read
Google source verification
 Bihar constable recruitment exam canceled know when new exam will held

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर चयन के लिए विज्ञापन संख्या 01/ 2023 के तहत दो पालियों में पहले दिन एक अक्टूबर को परीक्षा ली थी। दोनों पालियों की परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिटपुर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए थे। इसके बाद अब CSBC ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है। लीक पेपर वाली परीक्षा ही रद्द नहीं की गई है, बल्कि आगे के लिए तय कार्यक्रम भी बदला गया है।


इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़े गए अभयर्थी

रविवार को बिहार में हुए दोनों पालियों की परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं चिटपुर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए थे। देखा गया था कि कई परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों में आंसर-की, मतलब बने-बनाए उत्तर लेकर आए थे। पटना के रामकृष्ण द्वारका कॉलेज में भी परीक्षा हॉल के अंदर ऐसे आंसर-की मिले और जब उनका मिलान किया गया तो वह पूछे गए प्रश्नों से मेल खा रहे थे।

रविवार रात तक ऐसी किसी भी घटना से इंकार करता रहा बोर्ड

रविवार रात तक केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इन मामलों की पुष्टि नहीं की थी। इसके बाद सोमवार को दोपहर बाद इस मामले में पार्षद को विभिन्न स्रोतों से कई पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद परिषद ने माना कि प्रश्नों के उत्तर बनकर हॉल तक पहुंचे थे। पर्षद ने यह नहीं माना कि उसके प्रश्न आउट हुए थे, लेकिन दूसरी तरह से उसने स्वीकार कर लिया है कि पूछे गए प्रश्नों के ही उत्तर हॉल में पहुंचे थे।

अगली सारी परीक्षाएं भी रद्द

पर्षद ने इस पूरे क्रियाकलाप को पहली नजर में सुनियोजित ढंग से संगठित गिरोहों का कृत्य माना है। इस आधार पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने रविवार 1 अक्टूबर 2023 को हुई दोनों पालियों की लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही शनिवार 7 दिसंबर 2023 को निर्धारित तीसरी एवं चौथी और 15 अक्टूबर 2023 को निर्धारित पांचवीं और छठी पालियों की लिखित परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल ने घोषणा की कि हो चुकी लिखित परीक्षाओं के साथ शेष चारों पालियों की परीक्षाओं के लिए नई तिथि और समय की घोषणा बाद में की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भौतिकी के लिए इन्हें मिला नॉबेल पुरस्कार, विजेताओं को मिलते हैं KBC विनर से भी ज्यादा राशि