28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदन मिश्रा के बाद JDU नेता के पिता की हत्या, ये बड़ी वजह आई सामने

Bihar Crime: बिहार में चंदन मिश्रा के बाद रोहतास में जेडीयू (JDU) के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ भोला के पिता पारसनाथ सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Jul 17, 2025

(Image Source: ANI)

पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह चंदन मिश्रा की हत्या के बाद एक और हत्या से हड़कंप मच गया। रोहतास में जेडीयू (JDU) के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ भोला के पिता पारसनाथ सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पारसनाथ सिंह की हत्या सासाराम के तिलौथू प्रखंड के अमरा गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, पारसनाथ सिंह ने दो महीने पहले गांव में एक गौशाला बनवाई थी, जहां वह अपने मवेशियों की देखभाल करने के लिए रहते थे और कभी-कभी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ऑटो-रिक्शा भी चलाते थे।

ये वजह आई सामने

गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने देखा कि गौशाला के अंदर उनकी हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर चारों तरफ खून फैला हुआ था। इस घटना से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है, क्योंकि वे सत्तारूढ़ पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के पिता थे। इस खबर से परिवार सदमे में है। स्थानीय लोगों ने पारसनाथ सिंह को एक शांतिप्रिय व्यक्ति बताया, जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल थे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वे कुछ भूमि विवाद में संलिप्त थे। हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर डीएसपी वंदना मिश्रा पुलिस बल और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस फिलहाल सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और हत्या में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले, आज गुरुवार सुबह पटना स्थित पारस अस्पताल में कुछ अज्ञात बदमाश घुस आए और इलाज करवा रहे एक चंदन मिश्रा पर फायरिंग कर दी। बाद में इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई।

पैरोल पर अस्पताल में इलाज करवा रहा था चंदन

चंदन मिश्रा (उम्र 25-30 साल), सोनबरसा ब्लॉक, बक्सर का रहने वाला था, जो पैरोल पर अस्पताल में इलाज करवा रहा था। उस पर हत्या समेत करीब 10 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह 2024 से जेल में था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था।

विपक्ष ने साधा निशाना

इस घटना के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले ऐसी घटनाएं नहीं होती थीं। अब तो बड़े अस्पतालों में भी अपराधी घुसकर वार्ड के अंदर लोगों को गोली मार रहे हैं। हाल के दिनों में पटना में कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हुई हैं, जिनमें उद्योगपति गोपाल खेमका, बालू व्यवसायी रमाकांत यादव, किराना व्यापारी विक्रम झा और वकील जितेंद्र कुमार की हत्याएं शामिल हैं। बार-बार हो रही हत्याओं के कारण कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार को 'क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया' कहा है।