8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने बताया इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, निशांत को लेकर कही ये बात

Bihar Election 2025: तेजप्रताप यादव आज मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन जब तक सदन का कार्यवाही स्थगित हो गई थी।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jul 21, 2025

तेजप्रताप ने बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव (Photo-IANS)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। हालांकि पहले दिन करीब 15 मिनट ही सदन चला। वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी साथ ही इस बार किसकी सरकार बनेगी यह भी बताया। इस दौरान तेजप्रताप ने राबड़ी देवी के सीएम नीतीश और उनके बेटे निशांत से जुड़े बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

राबड़ी के बयान का किया समर्थन

तेजप्रताप यादव ने भी राबड़ी देवी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम तो कह रहे है कि युवाओं को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि निशांत को गद्दी सौंप देनी चाहिए। 

कहां से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि तेजप्रताप यादव आज मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन जब तक सदन का कार्यवाही स्थगित हो गई थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चुनाव लड़ने के बारे में भी बताया। तेजप्रताप यादव ने कहा कि बहुत लोग अलग-अलग तरह से चर्चा कर रहे हैं। जहां से डिमांड आएगी वहां से चुनाव लड़ेंगे। महुआ में मैंने काफी काम किया है। कुछ लोग मोदीनगर और बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने की डिमांड कर रहे हैं। 

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। अपराधियों को पकड़ा नहीं जा रहा है। 

किसकी सरकार बनेगी

इस दौरान जब मीडिया ने तेजप्रताप से पूछा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी तो उन्होंने कहा कि देखिए अब सरकार किसकी बनती है। वहीं गाड़ी से RJD का झंडा हटाने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। तेजप्रताप ने कहा कि हमारा झंड़ा टीम तेज प्रताप है।

15 मिनट चली सदन की कार्यवाही

सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट चली। इस दौरान विधानसभा परिसर में 'चुनाव चोर गद्दी छोड़', 'मतदाता पुनरीक्षण बहाना है, जैसे नारे लगाए गए। विपक्ष ने एसआईआर, लॉ एंड ऑर्डर समेत कई मुद्दों को उठाया।