12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar Election: ‘JDU के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे’, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने कहा हमारी सरकार आने वाली है, इसलिए वे टेंशन में पेंशन बढ़ा रहे हैं। यह सरकार घबराई हुई है क्योंकि वह जाने वाली है।

पटना

Ashib Khan

Jun 21, 2025

तेजस्वी यादव (Photo-IANS)

Bihar Election: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि JDU के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे, ये तय है। संजय झा को लेकर राजद नेता ने कहा कि संजय झा बीजेपी-आरएसएस के आदमी हैं और वे अरुण जेटली कोटे से जेडीयू में हैं।

सरकार के पास कोई विजन नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि "मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, हमारी मांगें थीं चाहे वृद्धा पेंशन हो या विधवा पेंशन उसे बढ़ाया जाए लेकिन नीतीश कुमार ने 20 साल से इसे नहीं बढ़ाया। हमने तय किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो इसे 400 से बढ़ाकर 1500 करेंगे, हमने इसे हर मंच पर रखा। मौजूदा सरकार के पास कोई विजन नहीं है, वे थके हुए लोग हैं, उन्हें बिहार के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है, उनका जाना तय है।

‘टेंशन में बढ़ा रहे पेंशन’

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आने वाली है, इसलिए वे टेंशन में पेंशन बढ़ा रहे हैं। यह सरकार घबराई हुई है क्योंकि वह जाने वाली है, इसलिए वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, उनके पास अपना कोई विजन नहीं है। मुख्यमंत्री 'टायर्ड' हैं, एक उपमुख्यमंत्री 'फाउल माउथ' हैं एक उपमुख्यमंत्री 'लाउड माउथ' हैं, वे सिर्फ लालू जी और तेजस्वी को गाली देते हैं। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है।

‘नीतीश कुमार नहीं बनेंगे सीएम’

तेजस्वी यादव ने कहा कि "निश्चित तौर पर बिहार के लोग जानते हैं कि चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे और यह अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है, एक नहीं कई बार उन्होंने कहा है कि अभी चुनाव है तो मुख्यमंत्री को साथ लेकर चलेंगे लेकिन चुनाव के बाद पता नहीं कौन मुख्यमंत्री होगा। भाजपा ने JDU को हाईजैक कर रखा है।

यह भी पढ़ें- Bihar Elections: कांग्रेस का फोकस मुस्लिम वोटर पर, क्या दोहराएगी 90 के दशक की राजनीति?

क्या है तेजस्वी का मकसद

बता दें कि तेजस्वी का यह बयान उस समय आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। उनके इस दावे का मकसद JDU कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच यह संदेश देना है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण नहीं रखते और BJP के इशारों पर चल रहे हैं।