10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Election: तेजस्वी को बेहद भारी पड़ी गलती, चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या कह रहें NDA के नेता

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दो-दो एपिक नंबर वाले मामले में तेजस्वी यादव फंसते हुए दिख रहे हैं। आयोग ने इस मामले में जांच बैठा दी है। एनडीए नेता दो-दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो- पत्रिका)

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मामले में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल उठा रहे हैं। तेजस्वी ने बीते दिनों दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। तेजस्वी ने कॉन्फ्रेंस में जिस EPIC नंबर (RAB2916120) का जिक्र किया। उसे चुनाव आयोग ने गलत बताया। साथ ही वोटर आईडी कार्ड को जांच के लिए मांगा है। तेजस्वी के विरोधियों ने कहा कि तेजस्वी का दांव उल्टा पड़ गया है। दो-दो एपिक नंबर वाले मामले में वह बुरी तरह से फंस गए हैं। इस मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ वकील राजीव रंजन ने दीघा थाने में FIR दर्ज कराई है।

चुनाव आयोग ने तेजस्वी को भेजा नोटिस

चुनाव आोयग ने तेजस्वी को नोटिस भेजा है। पटना के दीघा विधानसभा के निवार्चान निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि आपने प्रेस कांन्फ्रें में जो ईपिक संख्या RAB2916120 दिखाया, जो आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। आयोग ने नेता प्रतिपक्ष से उक्त ईपिक कार्ड का विवरण और मूल कार्ड आयोग को उपलब्ध कराए। ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। NDA नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप में FIR दर्ज करने की मांग की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने क्या कहा था?

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले बूथ लेवल ऑफिसर हमारे घर आई थीं। हमारा सत्यापन करके गई थीं। फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है। इस दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए EPIC नंबर डाला। इस पर नो रिकॉर्ड्स फाउंड आया।

क्या कह रहे हैं NDA के नेता

बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि देश के स्तर पर राहुल गांधी और राज्य के स्तर पर तेजस्वी यादव शून्य साबित हो चुके हैं। तेजस्वी हर वक्त सनसनी फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उनका नाम सूची में मौजूद है। तेजस्वी ने जानबूझकर दो ऐपिक नंबर दिखाए हैं। जो कानूनन अपराध है।

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अब चुनाव आयोग ने दिखा दिया है कि इनका नाम वोटर लिस्ट में है। तेजस्वी बिहार और देश की जनता से झूठ बोल रहे हैं। दो जगह नाम होना जांच का विषय है। जब वोटर लिस्ट में नाम था तो वह झूठ क्यों बोल रहे हैं?

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने दो मतदाता कार्ड बनवाए? क्या तेजस्वी यादव ने इसी तरह और भी राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के दो-दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं?