30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

Murder In Araria: बिहार के अररिया में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
 अररिया में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या

अररिया में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Jungle Raj In Bihar: बिहार के अररिया जिले से शुक्रवार सुबह चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अररिया जिले में आज सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव के रूप में की गई। आज उनके आवास पर अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने स्थानीय मीडिया से कहा, हत्या के पीछे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।


घर में आधी रात 4 अपराधी घुसे, जगाकर मार दी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर सुबह चार अपराधी घुसे थे। बदमशों ने विमल को जगाकर और फिर उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसा कर दी। इस घटना में पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया।

भाई की भी हत्या का एकमात्र था गवाह

यह भी बताया जा रहा है कि 2019 में विमल कुमार के भाई की भी हत्या कर दी गई थी। वह इस मामले में एकमात्र गवाह थे। फिलहाल, प्रारंभिक तौर पर इसी एंगल से विमल कुमार की हत्या की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में तेजी से जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- युवक ने महिला समेत 2 लोगों की पीट-पीट कर दी हत्या, पुलिस ने किया मौके से गिरफ्तार

Story Loader