बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास क्षेत्र में मंगलवार को मधेपुरा के जिलाधिकारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
बिहार के मधुबनी जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। फुलपरास क्षेत्र में मधेपुरा के जिलाधिकारी तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक गंभीर रूप घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पता में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा किया। लोगों का कहना है दुर्घटना के बाद डीएम और उनका ड्राइवर मौका वारदात से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।
एनएच 57 पर फूलपरास इलाके के हुआ हादसा
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मधेपुरा के डीएम की गाड़ी मंगलवार को दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इस दौरान एनएच 57 पर फूलपरास इलाके के पूरवारी टोला पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फुलपरास के थाना प्रभारी ललन प्रसाद ने दो लोगों के मौत और दो लोगों के घायल होने की बात बताई है। वहीं, स्थानीय लोग तीन लोगों की मौत का दावा कर रहे हैं।
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 57 को जाम
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान गाड़ी पर डीएम सवार नहीं थे। इस बीच, घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में डीएम मधेपुरा का नेम प्लेट लगा हुआ है। बताया जा रहा है कार पटना से मधेपुरा जा रही थी इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे लोगों को रौंद डाला। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- दो साल से जेल में बंद था पत्रकार, जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने सिस्टम को दिखाया आईना