25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में का बा… नेहा सिंह राठौड़ ने अब नीतीश-तेजस्वी सरकार से पूछे कई तीखे सवाल, गाना वायरल

Neha Singh Rathore Bihar Me ka Ba Season 2: बिहार की लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने 'बिहार में का बा' बोल से एक नया गाना लेकर आई है। यह गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर कई तीखे तंज कसे।

2 min read
Google source verification
neha_singh_rathore.jpg

Bihar Me ka Ba Video Singer Neha Singh Rathore Questions CM Nitish Kumar

Neha Singh Rathore Bihar Me ka Ba Season 2: 'बिहार में का बा', 'यूपी में का बा' जैसे गानों के जरिए सरकार की तीखी आलोचना करने वाली लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'बिहार में का बा' सीजन-2 खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर कई सवाल किए हैं। उन्होंने बिहार में रामनवमी पर्व पर हुई हिंसा, नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी, बेरोजगारी के साथ-साथ सरकार की कई अन्य नीतियों पर सवाल उठाए हैं। इस पर मशहूर शायर डॉ. कुमार विश्वास ने भी रिएक्शन दिया है। इससे पहले नेहा सिंह राठौर का पहला 'बिहार में का बा' बिहार में 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान जारी किया गया था। यह गाना तब इतना हिट हुआ कि नेहा सिंह राठौर रातों-रात स्टार बन गई। का बा नेहा सिंह राठौर की पहचान बन चुकी है।


रामनवमी जुलूस के साथ-साथ क्राइम पर उठाए सवाल-


'बिहार में का बा' सीजन-2 गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर बिहार सरकार पर तंज कसते कहा, ‘रामनवमी के जुलूस में पथराव जारी है, चाचा-भतीजा के चक्की में पिसा रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा…,चोरी ,धोखा ,अपहरण ,हिंसा की महक है ,अपना भाई का दाम है ,आवाज है जंगलराज का। मामा के कदमों में है, भतीजे के चार ठिकाने, मरता हूँ झपरा, जरत नालंदा , जारे सासाराम बा… का बा.. बिहार में का बा…”


कुमार विश्वास ने नेहा सिंह राठौर का बढ़ाया हौसला


नेहा सिंह राठौर के इस लोकगीत पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘राजा अंधा हो जाए, सेवा कारोबार बन जाए, तो सच्चाई दिखाने का स्तंभ, छवि संभल जाए तो सरकार कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, सत्ता और सत्ताधारियों का यह ‘प्रभावी’ कवियों और लोक-गायकों का कर्तव्य है कि वे जनता की चिंताओं को हमेशा पूरी निडरता और साहस के साथ उठाते रहें… जीते रहो नेहा’


यूपी में का बा के जरिए योगी पर साधा था निशाना


इससे पहले 'यूपी में का बा' गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सुर्खियों के साथ-साथ विवादों में आई थी। इस गीत के जरिए उन्होंने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था। नेहा के गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन यूपी और केंद्र में बीजेपी सरकारों का समर्थन करते हुए एक गाना लेकर आए थे।


बेरोजगारी और बढ़ते अपराध पर भी कसा तंज

नेहा ने गुरुवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना लेटेस्ट गाना अपलोड किया। गाने के जरिए नेहा ने सासाराम और नालंदा जिलों में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की ओर इशारा किया। नेहा ने गाने के जरिए बेरोजगारी, बढ़ते अपराध के मामलों और कई मुद्दों पर राज्य सरकार के 'लापरवाही' रवैये के अलावा बिहार में कई स्थानों पर हुई शराब त्रासदियों पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें - Video: क्या है नेहा सिंह राठौर का फ्यूचर प्लान, राजनीति या लोकगीत?