21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, 52.60 लाख वोटर, 21287 उम्मीदवार मैदान में

Bihar Municipal Elections 2022: बिहार में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है। पहले चरण के तहत बिहार के 37 जिलों के 156 नगर पालिका क्षेत्र में मतदान जारी है। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। कड़ाके की ठंड के बाद भी बूथों पर वोटरों की कतार लगी है।

2 min read
Google source verification
bihar_nagar_nikay_chunav.jpg

Bihar Municipal Elections 2022: voting starts in 156 Nagar Palika

Bihar Municipal Elections 2022: बिहार में शहरी नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज 18 दिसंबर को हो रही है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पहले फेज में 156 नगर पालिका के लिए वोटिंग हो रही है। इसमें 52 लाख 60 हजार वोटर्स 21287 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। केवल गया के इमामगंज में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी। जानकारी के अनुसार पहले चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में वोटिंग हो रही है। वार्ड पार्षद के 3346 पदों के लिए 17647 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मुख्य पार्षद के 156 पदों के लिए 1943 और उप मुख्य पार्षद के 156 पदों के लिए 1697 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बूथों पर जवानों की तैनाती की गई है।

फर्जी वोटरों को रोकने के लिए FRC का उपयोग
निकाय चुनाव में फर्जी वोटरों को मतदान से रोकने के लिए इस बार वोटर्स के डिजिटल रिकॉर्ड भी रखे जाएंगे। इसके लिए फेस रिकोग्लाइजेशन सिस्टम (एफआरसी) एप की मदद ली जा रही है। इससे मतदाताओं के फोटो के साथ प्रत्येक बूथ पर डिजिटल रिकार्ड रहेगा, जिससे मतदान कर्मी ईपिक नंबर डालकर पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।

20 दिसंबर को होगी पहले चरण की काउंटिंग
वोटिंग को लेकर अंतरराजीय और अंतरजिला की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुबह 7 बजे मॉक पोल के बाद वोटिंग शुरू हुई। पहले चरण के लिए 20 दिसंबर को मतगणना होगी। बिहार के निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों का सीधा दखल नहीं होता है। ऐसे में यहां के निकाय चुनाव में राजनेता प्रत्यक्ष रूप से हावी नहीं होते है। हां, प्रत्याशियों का राजनीतिक झुकाव और राजनेताओं से संपर्क मायने जरूर रखता है।

दो चरणों में चुनाव, 30 दिसंबर को दूसरे चरण की काउंटिंग
मालूम हो कि बिहार में नगर निकाय चुनाव दो चरण में होना है। पहले चरण के लिए आज यानि की 18 दिसंबर को मतदान जारी है। दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। दोनों चरण की मतगणना के बाद बिहार के सभी नगर निकाय क्षेत्र में नई कार्यकारिणी का गठन होगा।

यह भी पढ़ें - बिहारः छपरा में जहरीली शराब से 70 लोगों की मौत, ठंड से मौत बता प्रशासन छिपा रहा सच