7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar News: बिहार से 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी शामिल, जानें क्या है मामला?

बिहार (Bihar) के मधुबनी में अवैध रूप से प्रवेश लेने के आरोप में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Nov 11, 2024

बिहार (Bihar) के मधुबनी से मामला सामने आ रहा है। दरअसल मधुबनी से दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 10 नवंबर को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी है।

पुलिस ने पकड़े दो स्थानीय लड़के

पुलिस ने अमेरिकी नागरिक को पकड़ने के साथ-साथ बिहार के दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा है। आपको बता दें की दोनों ने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान दोनों ने अमेरिकी नागरिक की मदद की थी। पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार (09 नवंबर) दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे।

क्या बोली पुलिस?

जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि इन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं। नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद वहां की नागरिकता ले ली थी। दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की।

जयनगर पुलिस स्टेशन सौंपा गया

उन्होंने कहा, "पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है। एसएसबी की ओर से इन लोगों को जयनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक इनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है। फिलहाल आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े: Congress ने BJP के खिलाफ 'झूठे' विज्ञापन को लेकर चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत