1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, तीन की मौत, दो घायल

Bihar Accident: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज में तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में जा गिरी। हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Jul 12, 2025

बिहार में दर्दनाक हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। सरैया गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में जा गिरी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सालगिरह समारोह में शामिल होने के लिए निकले

जानकारी के अनुसार, यह परिवार एक सालगिरह समारोह में शामिल होने जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन कार में सवार तीन लोगों, जिनमें एक किशोरी भी शामिल थी, की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को तुरंत पटना एम्स रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हाई स्पीड के कारण खोया नियंत्रण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वाहन सड़क से फिसलकर नहर में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

3 लोगों की मौत

हादसे में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन नंदन सिंह की पत्नी नीतू सिंह, बेटा अस्तित्व सिंह और निर्मला देवी की हादसे पर मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया और मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर विक्रम सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।