8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Politics: बिहार में इफ्तार पर सियासत, JDU के बाद RJD ने भी रखी इफ्तार पार्टी

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। मुस्लिम संगठनों ने नीतीश की इफ्तार पार्टी का विरोध करने की वजह केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को जेडीयू के समर्थन को लेकर बताया। 

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Mar 24, 2025

Bihar Politics: बिहार में चुनावी साल में इफ्तार पार्टी को लेकर सिसायत गरमा गई है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सीएम की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। अब नीतीश के बाद राजद भी इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है। राजद ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।

राबड़ी के आवास पर नहीं होगी इफ्तार पार्टी

बता दें कि राजद की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन राबड़ी आवास की जगह वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से महागठबंधन के नेताओं को इसका न्योता भेजा है। वहीं राजद की इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम धार्मिक संगठन के नेता भी होंगे शामिल। जिन मुस्लिम संगठनों ने सीएम की इफ्तार पार्टी का विरोध किया था वह संगठन राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

नीतीश की पार्टी का किया विरोध

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। मुस्लिम संगठनों ने नीतीश की इफ्तार पार्टी का विरोध करने की वजह केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को जेडीयू के समर्थन को लेकर बताया।

यह भी पढ़ें- बिहार में नीतीश की सेहत पर गरमाई राजनीति, मेडिकल बुलेटिन जारी करने की उठी मांग

चिराग पासवान भी करेंगे इफ्तार पार्टी

वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। यह पटना स्थित एलजेपीआर कार्यालय में आयोजित होगी। चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश और एनडीए के नेता भी शामिल होंगे। इसमें रोजेदारों को भी शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने किया था बायकॉट का ऐलान

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायूड और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी का बायकॉट करने का ऐलान किया था। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा था कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में जमीयत उलमा-ए-हिंद शामिल नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कन्हैया कुमार पर खेला दांव, क्या गठबंधन में पड़ेगी दरार

राजनीतिक फायदे के लिए उठा रहे मुद्दा

बिहार में इफ्तार पार्टी को लेकर हो रही सियासत पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए इस मुद्दे को उठा रहे है, लेकिन सरकार का काम सबके लिए होता है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमेशा मुस्लिम समुदाय के हित में काम किया है।