27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू ने बुलाई विधायक दल के नेताओं की मीटिंग, क्या हो सकता है आरजेडी का अगला प्लान?

Bihar Politics: आरजेडी ने शनिवार को विधायक दल के सभी नेताओं के एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस मीटिंग को पार्टी प्रमुख लालू यादव संबोधित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Bihar Politics

बिहार में राजनीतिक गरमाहट के बीच बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD ने विधायक दल के नेताओं के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। यह हाई लेवल मीटिंग शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर होगी। इस बैठक विधायक दल के सभी नेताओं को आवश्यक रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है। सामने आई जानकारियों की मानें तो, इस मीटिंग को आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव संबोधित करेंगे और राज्य में चल रहे सियासी उठापठक को लेकर बातचीत होगी।

अगले दो दिन अहम

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बिहार भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं को कल बैठक के लिए अमित शाह के आवास पर बुलाया गया था। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बिहार की सियासत में अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं।