
बिहार में राजनीतिक गरमाहट के बीच बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD ने विधायक दल के नेताओं के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। यह हाई लेवल मीटिंग शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर होगी। इस बैठक विधायक दल के सभी नेताओं को आवश्यक रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है। सामने आई जानकारियों की मानें तो, इस मीटिंग को आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव संबोधित करेंगे और राज्य में चल रहे सियासी उठापठक को लेकर बातचीत होगी।
अगले दो दिन अहम
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बिहार भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं को कल बैठक के लिए अमित शाह के आवास पर बुलाया गया था। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बिहार की सियासत में अगले दो दिन काफी अहम होने वाले हैं।
Updated on:
26 Jan 2024 09:34 pm
Published on:
26 Jan 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
