
Bihari Boy Saurav Kumar Became Crorepati in Overnight by Winning in Dream 11 team
Crorepati in Overnight: बिहार का एक युवक रातों-रात करोड़पति बन गया। बिहार के आरा जिले के निवासी सौरभ कुमार ने ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम-11 पर परफेक्ट टीम बनाकर रातों-रात एक करोड़ रुपए जीत लिए। सौरभ आरा के ठकुरी गांव के रहने वाले है। क्रिकेट के साथ-साथ इन्हें ऑनलाइन गेम खेलना खूब पसंद है। सौरभ ने बताया कि वो काफी समय से ड्रीम-11 पर टीम बनाया करते थे। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में उनके द्वारा ड्रीम-11 पर बनाए गए टीम ने उन्हें करोड़पति बना दिया।
एक झटके में इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद सौरभ और उनके परिवार खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे। सौरभ पिछले कई साल से ड्रीम-11 (dream11) पर टीम बना रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी। लेकिन मंगलवार को हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में उन्होंने पूरे 1 करोड़ की राशि अपने नाम कर ली।
इनाम जीतने के बाद सौरभ कुमार ने बताया कि मंगलवार को हुए इस मैच में कुल 65 लाख खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। उन्होंने ने भी इस मैच के लिए दोनों टीम के खिलाड़ियों को मिलाकर 11 लोगों का टीम बनाई। सौरभ ने हार्दिक पटेल को टीम का कप्तान बनाया। जिन्होंने इस मैच में 30 बॉल में 71 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि हार्दिक की धुआंधार पारी के बाद भारत को मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार्दिक पर लगाए गए दांव से सौरभ की किस्मत खुल गई।
सौरभ ने बताया कि 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने का मैसेज मोबाइल पर मिला तो पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने कुछ देर बाद अपना खाता चेक किया तो उसमें 70 लाख रुपए ड्रीम-11 द्वारा ट्रांसफर करवाए गए थे। बता दें कि एक करोड़ की इनामी राशि में से तीस प्रतिशत यानि की 30 लाख रुपये टैक्स के काट लिए जाता है।
सौरभ बीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं और पढ़ाई करते हुई गांव में बच्चों ट्यूशन भी पढ़ाते हैं। सौरभ के पिता वेंकटेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई सालों से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर खेल रहा था, लेकिन जब मंगलवार को उसने बताया कि वह पूरे एक करोड़ का मालिक बन गया है तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Published on:
22 Sept 2022 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
