
बीआईएस ने किया देश के 25 शिक्षण संस्थानों के साथ करार
नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए देश भर के 35 प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन संस्थानों में देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख एनआईटी, सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं।
बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि एमओयू इन संस्थानों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूरो की तकनीकी समितियों के साथ जुड़ने तथा प्रासंगिक अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने की दिशा में संयुक्त कार्यक्रमों के जरिए मानकीकरण गतिविधियों में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा। करार के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में मानकीकरण पाठ्यक्रम शुरू करने और मानकीकरण, परीक्षण व अनुरूपता मूल्यांकन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि इन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ करार मानक निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देगा। उप महानिदेशक चंदन बहल ने करार के तहत शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा दिया।
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्यरत बीआईएस एक वैधानिक निकाय है। यह उपभोक्ता संरक्षण के उद्देश्य से उत्पाद प्रमाणन (आईएसआई मार्क), प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन, सोने-चांदी के आभूषणों व कलाकृतियों तथा प्रयोगशाला सेवाओं की हॉल मार्किंग जैसी कई योजनाएं संचालित करता है।
Published on:
05 Aug 2023 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
