17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीके सुरेश को 1 मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं, भाजपा ने कांग्रेस सांसद पर बोला हमला

congress mp dk suresh statement: भाजपा ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने जिस प्रकार से भारत तोड़ने वाला बयान दिया है, ऐसे व्यक्ति को एक मिनट भी सांसद बने रहने का अधिकार नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
congress mp dk suresh

कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग वाले बयान के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आलोचना करते हुए उसकी सदयस्ता रद्द करने की मांग की है। भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद कहा कि डीके सुरेश को एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर भी निशाना साधा है।

अलग राष्ट्र बनाने की मांग

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू लोकसभा सीट से सांसद डीके सुरेश ने गुरुवार को अंतरिम बजट 2024 पेश होने के बाद कहा कि दक्षिण भारत के साथ नाइंसाफी होती है। कांग्रेस सांसद ने 'राजकोषीय अन्याय' का जिक्र करते हुए एक अलग दक्षिण राष्ट्र बनाने की मांग कर डाली। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।