20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणदीप सुरजेवाला के “राक्षस” वाले बयान पर हमलावर हुई BJP, CM खट्टर बोले लेंगे एक्शन

Randeep Surjewala: हरियाणा के कैथल में रविवार को भाजपा को घेरने के चक्कर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दे दिया। उनके बयान के बाद अब CM खट्टर ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

2 min read
Google source verification
 BJP attacked on Randeep Surjewala's "monster" statement

हरियाणा के कैथल में रविवार को भाजपा को घेरने के चक्कर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने भाजपा को वोट देने वाले लोगों को “राक्षस” बता दिया। अब इस बयान के बाद वह मुश्किल में पड़ते जा रहे हैं। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी जहां उन पर हमलावर है। वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उन पर कार्रवाई करने का संकेत दिया हैं।

भाजपा को वोट देने वाले राक्षस- सुरजेवाला

सुरजेवाला ने रविवार को कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा-जजपा समर्थकों को राक्षस बताया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वे राक्षस प्रवृत्ति का है। मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं।


2024 में स्पष्ट हो जाएगा कि किसे मिला श्राप

सुरजेवाला के भाजपा कार्यकर्ताओं को राक्षस बताने वाले बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला कहते हैं कि मैं इन लोगों (भाजपा) को श्राप देता हूं। मतलब की ये लोग भारत माता की हत्या की कामना भी करते हैं और भारत की जनता को श्राप देने का भी काम करते हैं।

अलग-अलग चुनाव में वोटर जिस तरह से वोट करते हैं। करोड़ों लोगों ने भाजपा को वोट किया है, जिस जनता को भगवान माना जाता है। उसे कांग्रेस ने राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है। इसलिए जनता ने भी मन बना लिया है कि 2024 में किसे आशीर्वाद देना है और किसे श्राप देना है।


'हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे' CM खट्टर

दरअसल, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, 'ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है. मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।


भगवान ने सुरजेवाला की मति हर ली- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि, 'शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है। जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ, जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है। मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है।

ये भी पढ़ें: असुदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी, पुलिस जांच में जुटी