26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP स्थापना दिवस समारोह में बोले PM मोदी- हनुमानजी की प्रेरणा से कर रहे काम, 2024 में कोई नहीं हरा सकता

BJP Foundation Day PM Modi Speech: भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर आज देश भर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुआ। जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

3 min read
Google source verification
modi_bjp.jpg

BJP Foundation Day PM Narendra Modi Speech about Hanuman and Lok Sabha Election 2024

BJP Foundation Day pm modi Speech: हनुमान जी का जीवन आज भी भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी हनुमान जी की प्रेरणा से काम कर रही है और लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया है कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता, यह बात सही भी है... यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। हनुमान जयंती के साथ-साथ आज गुरुवार (6 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस भी है। इन दोनों आयोजनों को लेकर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीजेपी के स्थापना दिवस पर राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम हुआ। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।


पीएम मोदी के भाषण के लाखों कार्यकर्ताओं ने वर्चुअली सुना


भारतीय जनता पार्टी के 44वें 'स्थापना दिवस' पर देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं। भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।


लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करती भाजपा

उन्होंने आगे कहा कि, कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही' यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।


हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को याद कर चुका भारत


पीएम मोदी ने कहा कि, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।


केवल चुनाव नहीं नागरिकों का दिल जीतना हैः मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से दो अहम पड़ावों- भाजपा के 50 साल और 2047 में देश की आजादी के 100 साल पर विकसित भारत के विजन को लेकर काम करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता है, यह बात सही भी है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है और पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनाव जीतने तक ही सीमित नहीं रहना है बल्कि देश के हर नागरिक का दिल जीतना है। भाजपा को 21वीं सदी की भविष्य की पार्टी बनाना है।


10 लाख से अधिक बूथों पर कार्यक्रम-


इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देशभर में सभी 37 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों, 978 जिलों, 15 हजार 923 मंडलों और देश के 10 लाख 56 हजार 2 बूथों पर ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें - जिन लोगों ने पार्टी को खून से सींचा उन्हें नमन... BJP Foundation Day पर बोले PM मोदी